कनाडा से आए दिन पंजाबियों की मौत की खबरें सामने आ रही हैं। अब एक और नया ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां एक पंजाबी युवक की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान रितेश के रूप में हुई है। मृतक होशियारपुर जिले में स्थित बुल्लोवालका रहने वाला था ।
जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार रितेश करीब डेढ़ साल पहले वर्क परमिट पर कनाडा गया था और अपने दोस्तों के साथ ब्रैम्पटन में रह रहा था। उसके साथ मौजूद उसके दोस्तों ने उसके माता-पिता को बताया कि उसकी मौत पिस्तौल की गोली लगने से हुई है। फिलहाल कनाडाई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।