पंजाबी फिल्म बूहे बारियां के विरोध को लेकर आज पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) अमृतसर कोर्ट पहुंचीं। जानकारी के अनुसार उन पर वाल्मीकि भाईचारे के और से कुछ अपतिजनक दृश्यों को लेकर केस किया गया था। हालांकि नीरू बाजवा ने माफी मांग ली है। वाल्मीकि समाज की ओर से उन्हें राम तीर्थ जाकर माथा टेकने और नतमस्तक होकर माफी मांगने की मांग रखी गई। इसके साथ ही कोर्ट की ओर से भी यही आदेश दिए गए को नीरू बाजवा रामतीर्थ में जाकर नतमस्तक हों और माफी मांग लें।
20 सितंबर को दर्ज किया गया था केस
बूहे बरियां के डायरेक्टर उदय प्रताप सिंह, राइटर जगदीप वरिंग ओर नीरू बाजवा के खिलाफ 20 सितंबर 2023 को केस दर्ज किया गया था। इसके साथ ही बाद में वाल्मीकि समाज की ओर से प्रदर्शन भी किया गया था और साथ में फिल्म से वाल्मीकि समाज के खिलाफ दिखाए गए दृश्यों को हटाने की मांग और माफी की मांग की गई थी। हालांकि उसके बाद नीरू बाजवा ने एक वीडियो शेयर कर वाल्मीकि समाज से माफी मांगी थी।
माफी मांगने की मांग
उसी मामले में आज नीरू बाजवा अमृतसर कोर्ट में पेश होने के लिए आई थीं। नीरू बाजवा ने पेशी से पहले गोल्डन टेंपल में माथा टेका और आशीर्वाद लिया। फिल्म के निर्देशक और राइटर पहले ही रामतीरथ में माथा टेक माफी मांग चुके थे लेकिन वाल्मीकि समाज ने मांग थी कि नीरू बाजवा भी वहां जाकर माफी मांगे। जिसके बाद आज कोर्ट ने भी यही आदेश दिए।