ख़बरिस्तान नेटवर्क : एक बार फिर विदेश से बुरी खबर आई है। जहां एक पंजाबी युवक की दुबई में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान 26 वर्षीय गुरप्रीत सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह के रूप में हुई है। मृतक होशियारपुर का रहने वाला था।
2023 में गया था विदेश
मृतक युवक अपने परिवार की गरीबी दूर करने और रोजी-रोटी की तलाश में 6 दिसंबर 2023 को दुबई स्थित एक कंपनी में गया था। जैसे ही परिजनों को युवक की मौत की जानकारी मिली तो परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिवार का कहना है कि उनके बेटे की हत्या कंपनी ने की है । कंपनी अक्सर उसे सैलरी देने में नाटक करती । उनके बेटे ने इस संबंध में वहां की अदालत में शिकायत दर्ज कराई थी।
कर्ज लेकर बेटे को विदेश भेजा
पिता जोगिंदर सिंह का कहना है कि उन्होंने कर्ज लेकर अपने बेटे को विदेश भेजा था । परिवार ने भारत और दुबई सरकार से न्याय की मांग की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।