हिमाचल में परिवार के साथ पहाड़ों पर घूमने गए पंजाब के एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार खजियार में गाड़ी पार्किंग में लगाते समय कार गहरी खाई में गिर गई, जिससें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान पंजाब पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रमन कुमार पुत्र जोगिंदर पाल निवासी आईटीआई कालोनी के रूप में हुई।
गुरदासपुर पुलिस कंट्रोल रूम में थी पोस्टिंग
बताया जा रहा है कि रमन की तैनाती कंट्रोल रूम में चल रही थी। रमन कुमार अपने परिवार के साथ डलहौजी खजियार जा रहे थे और जैसे ही उन्होंने खजियार के पास कार पार्क करने की कोशिश की, उनकी कार पीछे खाई में जा गिरी। जिससें उनकी मौत हो गई। रमन कुमार अलग अलग पुलिस स्टेशनों में सेवा दे चुके हैं और वर्तमान में गुरदासपुर पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात थे।
कार खाई में गिरने से हादसा
खजियार रोड पर ट्रैफिक जाम को देखते हुए रमन ने परिवार को पैदल चलने के लिए कहा और खुद पीछे गाड़ी में आने लगा। जबकि परिवार थोड़ी दूर ही गया था कि तभी ये हादसा हो गया, और उसकी मौत हो गई।