लुधियाना के खन्ना में पंजाब एंड सिंध बैंक में 15 लाख रुपए की लूट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पुलिस ने कैश, कार और एक बाइक भी बरामद की है। पकड़े गए तीनों आरोपी अजनाला के रहने वाले हैं।
बैंक लूटने से पहले पेट्रोल पंप भी लूटा
पुलिस ने आगे बताया कि आरोपियों ने बैंक को लूटने से पहले पेट्रोल पंप को निशाना बनाया था। तीनों ने पेट्रोल पंप को लूटा था। पेट्रोल पंप को लूटने के बाद फिर आरोपी बैंक पहुंचे जहां 15 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था।
बैंक कर्मियों को बंधी बनाकर लूट की घटना को दिया अंजाम
आपको बता दें कि 11 जून मंगलवार को 3 लुटेरे 15 लाख रुपए लेकर फरार हुए हैं। लुटेरों ने जाते-जाते फायरिंग भी की और बाइक पर बैठकर फरार हो गए। इस घटना के बाद आस-पास के इलाके में दहशत का माहौल बन चुका है।
घटना की सीसीटीवी फुटेज आई सामने
लूट की घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। फुटेज में देखा जा सकता है कि लुटेरे कैश लूटने के बाद एक बाइक पर बैठते हैं। बाइक के सबसे आखिरी में बैठने वाला लुटेरा गार्ड की छीनी हुई बंदूक को फेंक कर चाला जाता है। जिसके बाद गार्ड दौड़ते हुए बंदूक को पकड़ता है और फायरिंग करता है।
ढाई बजे लूट की घटना को अंजाम दिया
घटना के बारे में जानकारी देते हुए चश्मदीद ने बताया कि ढाई बजे के करीब हमने फायरिंग की आवाज सुनी तो हम दौड़े-दौड़े आए तो लगा कि बैंक में डाका पड़ा है। 3 लुटेरे थे और उन्होंने अपने मुंह को कपड़े से ढका हुआ था और तीनों के पास ही पिस्टल थी। करीब 10 से 12 लाख रुपए लेकर फरार हो गए।
लुटेरे ने बैंक में फायरिंग की
चश्मदीद ने आगे कहा कि लुटेरे ने बैंक में फायरिंग भी और बैंक के गार्ड के साथ हाथापाई करते हुए उसकी बंदूक छीन ली थी। जाते हुए लुटेरों ने बदूंक को फेंक दिया था, जिसके बाद गार्ड ने लुटेरों पर फायरिंग भी की थी।
उसी दिन बैंक में आया था कैश
उन्होंने आगे बताया कि आज छुट्टियों के बाद बैंक खुला था और बैंक में आज कैश भी ज्यादा था। क्योंकि बैंक में अक्सर कैश कम होता है। अगर किसी को कैश ज्यादा चाहिए होता है तो उसे बैंक में जाकर बताना होता है कि हमें कैश चाहिए।