पंजाब के कई जिलों में अगले 5 दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बारिश के आसार है। वहीं जालंधर में मौसम सुहावना हो गया है। यहां हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली।
जालंधर समेत इन जिलों में बारिश की संभावना
पंजाब में जिलों जालंधर, पठानकोट, होशियारपुर, गुरदासपुर, नवांशहर व रूपनगर, अमृतसर, कपूरथला, एसएएस नगर व फतेहगढ़ साहिब में अच्छी बारिश के आसार हैं। वहीं राज्य के बाकी हिस्सों में बादल छाए रहेंगे।
इस बार मानसून रहा सुस्त
पंजाब में इस बार उतनी बारिश नहीं हुई जिसकी उम्मीद की जा रही थी। पूरे देश में सर्वाधिक कम बारिश इस बार पंजाब में ही दर्ज की गई है। जून से लेकर अगस्त तक राज्य में सिर्फ 35 फीसदी ही बारिश हुई है।
सितंबर महीने में हट जाएगा मानसून
मौसम विभाग सितंबर को भी मानसून सीजन में गिरता है क्योंकि आम तौर पर सितंबर में भी मानसून की अच्छी बारिश होती रही है। इस बार सितंबर के पहले पखवाड़े में ही इस बार शहर के आसमान से मानसून के बादल छट जाएंगे।
26 अगस्त के बाद बदलेगा मौसम
अब 26 अगस्त के बाद मौसम बदलने की उम्मीद है। हालांकि, कल के मुकाबले औसत अधिकतम तापमान में 0.4 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। यह सामान्य के करीब बना हुआ है। सबसे ज्यादा तापमान बठिंडा में 37.9 डिग्री दर्ज किया गया है।
24 घंटे में कई शहरों में बारिश दर्ज
राज्य में पिछले 24 घंटे की बात करें तो राज्य के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई है। इनमें लुधियाना में सबसे ज्यादा 26.8 मिमी, पठानकोट में 22.4 मिमी, बठिंडा में 26.8 मिमी, फरीदकोट में 13.2 मिमी, एसबीएस नगर 5.4 मिमी, बरनाला में 26.0 मिमी, संगरूर में 18.5 मिमी, रोपड़ में 4.0 मिमी बारिश दर्ज की गई।
वहीं, हिमाचल से सटे इलाकों में आज बारिश की संभावना है। इस महीने अब तक 96.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जबकि इस समय तक 106.1 मिमी बारिश होती है। करीब 100 फीसदी कम बारिश हुई है।
राजस्थान में आज से तेज बारिश
मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार (21 अगस्त) को 18 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजस्थान में तेज बारिश का दौर फिर शुरू हो गया है जो तीन दिनों तक जारी रहेगा। मध्य प्रदेश में भी तेज बारिश से कालीसिंध, चंबल समेत अन्य नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। इससे राजस्थान ने इन नदियों पर बने बांधों से पानी छोड़ना शुरू कर दिया है।