जालंधर में गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस की तर्रफ से शहर में नाकेबंदी करके सख्ती से चैकिंग की जा रही है। वहीं आज डीजीपी लॉ एंड आर्डर के अर्पित शुक्ला अचानक थाना रामामंडी में निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए और सारे उपकरणों की चेकिंग की। इस दौरान उन्होंने थाना रामामंडी का जायजा लिया और थाने में मौजूद पुलिस मुलाजिमों से बातचीत की।
अर्पित शुक्ला के साथ पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार थानों में हो रहे ग्रेनेड हमले को लेकर सुरक्षा प्रबंधो का जायजा लेने के लिए डीजीपी लॉ एंड आर्डर के अर्पित शुक्ला रामामंडी थाने पहुंचे है। अर्पित शुक्ला ने थाने में तैनात अधिकारियों को आदेश दिए है कि किसी भी अप्रिय घटना घटने पर गेट पर तैनात संत्री हूटर बजाएगा। वहीं हूटर बजने के बाद पूरी फोर्स तुरंत बाहर आ जाएगी।
गणतंत्र दिवस को लेकर पंजाब भर में अलर्ट जारी
वहीं मीडिया से बात करते हुए अर्पित शुक्ला ने कहा कि गणतंत्र दिवस को लेकर पंजाब भर में अलर्ट जारी किया गया है। वहीं गैंगस्टर, नशा तस्करों सहित अन्य अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को लेकर आज बैठक की गई। जिसके बाद अब लुधियाना में जाकर अधिकारियों के साथ अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर समीक्षा की जाएगी।
जगह-जगह पर नाकेबंदी की जा रही
डीजीपी लॉ एंड आर्डर के अर्पित शुक्ला ने कहा कि गणतंत्र दिवस को लेकर अतिरिक्त सुरक्षा फोर्स को तैनात किया गया है, वहीं जगह-जगह पर नाकेबंदी की जा रही है। इस दौरान प्रत्येक संदिग्ध व्यक्ति के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। पंजाब वासियों को अर्पित शुक्ला ने कहा कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है वह उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।