ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनकी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर मान ने अपनी बेटी नियामत कौर मान का पहला जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया है। इस अवसर पर डॉ. गुरप्रीत कौर ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की तस्वीर को शेयर करते हुए एक भावुक संदेश लिखा।
डॉ. गुरप्रीत कौर ने लिखा- "जब तेरे आने की खबर मिली, तब से ही अपने ख्याल संभाले मैंने, भगवान बेटी उसी को देता है, जो बहुत अच्छे कर्मों वाले होते हैं। बेटी सिर्फ एक रिश्ता नहीं, एक एहसास है। बेटी रानी नियामत का पहला जन्मदिन, हैप्पी बर्थडे, नियामत कौर मान"
डॉ. गुरप्रीत कौर ने अपना ये संदेश पंजाबी में लिखा। अपनी बेटी के जिंदगी में आने की खुशी और माता-पिता के रूप में अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है।
तस्वीरों में देखें सीएम मान का परिवार
पिछले साल हुआ था नियामत कौर मान का जन्म
नियामत कौर मान का जन्म पिछले साल हुआ था, और उनके पहले जन्मदिन के मौके पर परिवार ने इस खुशी को साझा किया। मुख्यमंत्री भगवंत मान और डॉ. गुरप्रीत कौर मान ने अपनी बेटी के साथ बिताए गए अनमोल पल की तस्वीरें और संदेश साझा करके अपनी खुशी को जाहिर किया है।