पंजाब में नगर निगम चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी तैयारी में है। भाजपा को उपचुनाव में भले ही एक भी सीट ना मिली हो लेकिन पार्टी ने 5 जिलों में नगर निगमों 43 नगर परिषदों में होने वाले चुनाव के लिए प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। जिसमें सीनियर नेताओं, विधायकों और पूर्व विधायकों, पूर्व मंत्रियों को यह जिम्मेदारी दी गई है। कोशिश शहरी क्षेत्र में इस चुनाव को जीतने की है।
जालंधर में इन्हें किया गया नियुक्त
मिली जानकारी के मुताबिक, जालंधर नगर निगम के कुल 85 वार्ड में से वार्ड नंबर 1-45 के लिए मनोरंजन कालिया व वार्ड 46-85 के अश्वनी शर्मा प्रभारी व सुशील रिंकू प्रभारी और केडी भंडारी सह-प्रभारी।
विजय सांपला फगवाड़ा में नियुक्त
वहीं, फगवाड़ा के नगर निगम में कुल 50 वार्ड है जिनमें से वार्ड नंबर 1-25 के लिए विजय सांपला व वार्ड नंबर 26-50 के सोम प्रकाश प्रभारी तथा सूरज भारद्वाज और राजेश बग्गा सह-प्रभारी लगाया है।
पटियाला में परनीत कौर प्रभारी नियुक्त
पटियाला नगर निगम के कुल 60 वार्ड है। वार्ड नंबर 1-30 के हरजीत सिंह ग्रेवाल व वार्ड नंबर 31-60 के लिए परनीत कौर प्रभारी व दमन बाजवा और सरूप चंद सिंगला सह-प्रभारी लगाया गया है।
अमृतसर नगर निगम के कुल 85 वार्ड
अमृतसर नगर निगम के कुल 85 वार्ड है। जिनमें से वार्ड नंबर 1-45 के शवेत मलिक व वार्ड नंबर से 46-85 के अश्वनी सेखड़ी प्रभारी व राकेश शर्मा और बिक्रमजीत सिंह चीमा को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है।
लुधियाना में केवल ढिल्लों प्रभारी नियुक्त
लुधियाना नगर निगम के कुल 95 वार्ड है। जिनमें से वार्ड 1-47 के केवल सिंह ढिल्लों व वार्ड नंबर 48-95 के अविनाश राय खन्ना प्रभारी तथा डा. हरजोत कमल और जतिंदर मित्तल सह-प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।
यहां देखें किन्हें कहा सौंपी जिम्मेदारी
सुभाष शर्मा को मोहाली व बलाचौर की जिम्मेदारी राजा सांसी व बाबा बकाला के लिए अमरपाल सिंह बोनी प्रभारी व रेनू कश्यप सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। इसी तरह हंडियाया के लिए संजीव खन्ना प्रभारी तथा हरचंद कौर सह प्रभारी, रामपुराफुल तथा तलवंडी साबो के लिए हरमिंदर जस्सी प्रभारी, गुरप्रीत सिंह मलूका सह प्रभारी, अमलोह के लिए दीदार सिंह भट्टी प्रभारी व भानु प्रताप सह प्रभारी, मोहाली के घड़ूआं व बलाचौर के लिए सुभाष शर्मा प्रभारी व राकेश गुप्ता सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।
नगर परिषदों की इन्हें सौंपी कमान
फिरोजपुर के मखू व मल्लन वाला खास नगर परिषद के लिए राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी प्रभारी व वंदना सांगवान सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं, वहीं गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक व् पठानकोट के नरोट जैमल सिंह नगर परिषद् के लिए दिनेश सिंह बब्बू प्रभारी, रविकरण सिंह काहलों व सीमा देवी सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।
होशियारपुर के महलपुर व तलवारा के लिए जंगी लाल महाजन प्रभारी व् कुलवंत सिंह बाठ सह प्रभारी, जालंधर नार्थ के भोगपुर व गोराया के लिए तीक्षण सूद प्रभारी व् मीनू सेठी सह प्रभारी, जालंधर साउथ के बिलगा व शाहकोट के लिए इन्दर इक़बाल सिंह अटवाल प्रभारी, अमरजीत सिंह अमरी सह प्रभारी, कपूरथला के बेगोवाल व भुलल्थ के लिए अरुणेश शाकर प्रभारी व विनय शर्मा सह प्रभारी, ढिलवां व नडाला के लिए फतेहजंग सिंह बाजवा प्रभारी व बलविंदर सिंह लाडी सह प्रभारी, खन्ना के माछीवाड़ा व मलौद के लिए डा हरबंस लाल प्रभारी व रेनू थापर सह प्रभारी, मुल्लांपुर दाखां व साहनेवाल के लिए जीवन गुप्ता प्रभारी व दुर्गेश शर्मा सह प्रभारी नियुक्त किया है।
भीखी व सरदूलगढ़ के लिए मंगत राय बंसल प्रभारी व अशोक भारती सहघनौर के लिए सुखविंदर सिंह गोल्डी प्रभारी प्रभारी, मोगा के बाघापुराना, धर्मकोट व फतेहगढ़ पंजतूर के लिए सुरजीत कुमार ज्याणी प्रभारी व दविंदर बजाज सह प्रभारी, मुक्तसर के बरीवाला के लिए मोना जैस्वाल प्रभारी व शिवराज चौधरी सह प्रभारी।
पटियाला ग्रामीण नार्थ के सन्नौर, देवीगढ़ व घनौर के लिए सुखविंदर सिंह गोल्डी प्रभारी, सुशील राणा सह प्रभारी, पटियाला ग्रामीण साउथ के भादसों व घागा के लिए विजय शर्मा प्रभारी, रणदीप सिंह देओल सह प्रभारी, संगरूर 1 के लिए अरविंद खन्ना प्रभारी व कंवरवीर सिंह टोहड़ा सह प्रभारी, संगरूर 2 चीमा व मूनक के लिए जगदीप सिंह नकई प्रभारी व प्रदीप गर्ग सह प्रभारी, खनौरी व दिड़बा के लिए मंजीत सिंह राय प्रभारी व सरजीवन जिंदल सह प्रभारी व तरनतारन अधीन आती खेमकरण नगर परिषद चुनावों के लिए रंजीत सिंह प्रभारी व हरदियाल सिंह औलख सह प्रभारी नियुकित कियए गए हैं।