कपूरथला में प्राइवेट स्कूल बस और बाइक के बीच टक्कर हो गई। जिसमें 8 साल की बच्ची की मौत हो गई है। जबकि बाइक सवार दंपति व एक डेढ़ साल की बच्ची घायल हुए है। बताया जा रहा है कि बस तेज रफ्तार में गलत दिशा से आ रही थी और बाइक को टक्कर मार दी।
गलत दिशा से आ रही थी बस
पीड़ित सुमन रानी निवासी मंसूरवाल बेट ने बताया कि वह और उसका पति सिमरनजीत सिंह बाइक पर दोनों बेटियों सीरत और बाणी के साथ शेखुपर स्थित माता भद्रकाली मंदिर में माथा टेकने गए थे। माथा टेक कर वापस घर लौट रहे थे तो गांव होठियां के पास एक प्राइवेट स्कूल की बस ने गलत दिशा से आते हुए बाइक को टक्कर मार दी।
बेटी की मौत, पिता की दोनों टांगे फ्रैकचर
हादसे में बाइक बस के नीचे घुस गई। जिसमें बाइक के आगे बैठी उसकी बेटी सीरत तथा उसका पति और उसकी गोद में बैठी बेटी बाणी गंभीर रुप से घायल हो गई। जिसके बाद 8 साल की सीरत की मौत हो गई। जबकि बाइक चलाने वाले सिमरजीत सिंह की दोनों टांगे में फ्रैकचर हो गई। छोटी बच्ची बाणी के माथें तथा सुमन रानी को भी चोटें आई है।
तेज रफ्तार में थी बस, अनियंत्रित होकर भिड़ी
जानकारी के मुताबिक, प्राइवेट स्कूल तारा सिंह मेमोरियल का बस ड्राइवर मौके से फरार है। हादसे के बाद घटना स्थल पर इक्ट्ठे हुए गांव वासियों ने बताया कि बस काफी तेज रफ़्तार में थी, जोकि अनियंत्रित होकर बाइक से भिड़ गई। बस में स्कूली बच्चें भी थे, जो सुरक्षित है।
आसपास के लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
आसपास गांवों के लोगों ने मौके पर पहुंच घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने में मदद की। बस में बैठे बच्चों को स्कूल की दूसरी बस में बिठाकर ले जाया गया। थाना ढिलवां के एसएचओ रमनदीप कुमार ने बताया कि पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है। फ़िलहाल पीड़ित बाइक सवार ने बयान दर्ज नहीं करवाए है। उनके बयान दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी। फरार हुए आरोपी बस ड्राइवर की तलाश की जा रही है।