पंजाब के खेलमंत्री गुरमीत मीत हेयर डॉ. गुरवीन कौर के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं। यह शादी मोहाली के नयागांव रिसोर्ट में हुई। जहां मीत हेयर और डॉ. गुरवीन का आनंद कारज हुआ।
इस शादी में मुख्यमंत्री भगवंत मान पत्नी के साथ पहुंचे।

वहीं विपक्षी नेता प्रताप बाजवा भी इस शादी में शिरकत की।

दोनों ने पिछले हफ्ते रविवार को मेरठ में सगाई की थी।

गुरवीन कौर मेरठ के गॉडविन ग्रुप के डायरेक्टर भूपेंद्र सिंह बाजवा की बेटी है।

मेदांता अस्पताल में बतौर रेडियोलॉजिस्ट काम कर रही हैं।