पंजाब के रूपनगर से इंसानियत को शर्मसार करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक कलयुगी बेटा बुजुर्ग मां की बेरहमी से पिटाई कर रहा है। दिल को झकझोर कर देने वाली तस्वीरें सामने आई है।
कलयुगी बेटा पेशे से वकील
आरोपी अपनी पत्नी और बेटे के साथ मिलकर मां को पीटता था, जिस पर बेटी ने NGO की सहायता से मां का रेस्क्यू कराया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी बेटा पेशे से वकील है, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
संस्था ने महिला को नर्क से निकाला बाहर
रुपनगर के पॉश इलाके ज्ञानी जैल सिंह नगर के रहने वाले वकील अंकुर वर्मा, उसकी पत्नी और नाबालिग बेटे ने एक बुजुर्ग विधवा मां पर अत्याचार किया है। रिटायर्ड विधवा प्रोफेसर आशा रानी की उम्र 73 साल है। दीपशिखा को जब उसे पीटने का शक हुआ तो उसने CCTV का सहायता से पिटाई की तस्वीरें कैद कर ली। बेटी दीपशिखा ने सर्विस टू ह्यूमैनिटी संस्था को इसकी जानकारी दी। संस्था ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए इस बुजुर्ग महिला को उसके बेटे के परिवार के चंगुल से मुक्त करा कर अस्पताल में भर्ती कराया।
बेटी ने की कार्रवाई की मांग
मानवता सेवा संगठन के नेता गुरप्रीत सिंह ने कहा कि उनकी आठ साल की सेवा में, उन्होंने ऐसा मामला पहले कभी नहीं देखा था, जहां एक पढ़ा-लिखा परिवार अपनी बुजुर्ग विधवा मां के साथ राक्षस जैसा स्कूल चलाता हो। बुजुर्ग महिला की बेटी ने कार्रवाई की मांग की है।