पंजाब के पटियाला जिले के स्कूल के बाहर सरेआम गुंडागर्दी देखने को मिली। एक छात्र पर जानलेवा हमले की खबर सामने आई हैं। जानकारी के अनुसार शहर के सिविल लाइंस स्कूल के बाहर पेपर देकर एक छात्र खड़ा था तभी वहां कुछ हमलावरों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। जिस में उसका कान काट गया।
घायल छात्र अर्णवीर सिंह पटियाला के आनंद नगर का रहने वाला हैं। अर्णवीर सिंह ने पुलिस को बताया कि वह पेपर देकर सिविल लाइंस स्कूल के बाहर खड़ा था। तभी वहां कुछ लोग मोटरसाइकिल पर आए और पिटाई करनी शुरू कर दी। उस पर कृपाण से हमला कर दिया, जिससे उसका कान कट गया और जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।
आरोपियों की पहचान कुणाल, वरुण, अमनिंदर, कैडी, ध्रुव, अरमान तथा 4-5 अज्ञात व्यक्ति के रूप में हई है। पुलिस ने करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 118 (1), 115 (2), 351 (2), 191 (2) और 190 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच शुरू कर दी है।