जालंधर, सुरिंद्र सिंह: पावरकॉम 40 लाख बिजली उपभोक्ताओं को 600 यूनिट फ्री दे रहा हैं। लेकिन इसका नुकसान पावरकॉम विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों तक को हो रहा है। क्योंकि पंजाब सरकार की तरफ से विभाग को सब्सिडी जारी नहीं की गई। जिस कारण 50 हजार से लेकर 1.50 लाख तक सैलरी लेने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खाते में मात्र 1 फरवरी को 30 हजार रुपए ही डाले गए।
जैसे ही कर्मचारियों के खाते में 30 हजार रुपए सैलरी आई तो उसी समय कर्मचारियों ने विभाग व पंजाब सरकार प्रति रोष जाहिर करना शुरु कर दिया है। इसी के साथ पेंशनधारकों की पेंशन भी काफी कम आई है। जिससे सभी को चिंता सताने लगी है कि उनके घर के साथ बाकी खर्च कैसे चलेगा।
पहले आ जाती थी पूरी सैलरी
जालंधर में पावरकॉम कर्मचारियों ने कहा कि लोगों को 600 यूनिट फ्री मिल रहे हैं। लेकिन उन्हें जो नुकसान हो रहा है। उसके बारे में कोई नहीं सोच रहा है। पावरकॉम के हालात बिगड़ रहे हैं। अगर समय रहते इन हालातों को न सुधारा गया तो पूरा पावरकॉम सेक्टर ही खराब हो जाएगा। 30 और 31 तारीख को हर एक कर्मचारी और अधिकारी के खाते में पूरी सैलरी आ जाती थी। लेकिन इस बार सैलरी एक दिन लेट आई और आई भी आधी से भी कम। यानि जिस कर्मचारी व अधिकारी की सैलरी 1 लाख के करीब है। उसे विभाग ने मात्र 30 हजार रुपए ही अकाउंट में डाले हैं।
किश्तों में देने के लिए कहा जा रहा
नाम न छापने की सूरत ने पावरकॉम कर्मचारी ने कहा कि जब उन्हें सैलरी कम आई और उच्च अधिकारियों से इस बारे में पूछा तो उनका कहना था कि शायत किश्तों में आएगी। इस बारे में यूनियन के सदस्यों में काफी रोष है। विभाग को बाकी सैलरी एक दिन में डालने की मांग की गई है। अगर ऐसा नहीं होता है तो प्रदर्शन करने की तैयारी भी कर ली गई है।
किसी ने होम लोन लिया है तो किसी ने किराया देना है
अमृतसर से ज्वाइंट फोरम के सदस्य संदीप कुमार ने बताया कि जनवरी महीने की सैलरी कम आई है। हर एक मुलाजिम ने हाउंसिंग लोन लिया है व अन्य कई ऐसे खर्च हैं। जो पूरे करने ही है। हाउसिंग लोन की किश्त टूटी तो उसका खमियाजा कर्मचारियों को ही भुगतना पड़ेगा। पावरकाम कर्मचारी दिन रात मेहनत करके लोगों को बिजली सप्लाई दे रहे हैं। बारिश हो और अंधेरी हो। सप्लाई प्रभावित होती है। जिसको ठीक करने के लिए अपनी जान तक में खेलते हैं
पंजाब के जिलों में शुरु हो गया रोष प्रदर्शन
सैलरी न आने के कारण पूरे पंजाब के अलग अलग जिलों में पावरकॉम के कर्मचारियों की तरफ से रोष प्रदर्शन शुरु हो चुका है। जालंधर, अमृतसर और पटियाला में बड़े स्तर पर इसका असर देखने को मिल रहा है। उच्च अधिकारियों ने आश्वासन दिलाया है कि जल्द ही बाकी सैलरी खातों में डाल दी जाएगी।
पेंशनरों को भी नहीं आई पूरी पैंशन
पैंशन धारकों ने कहा कि उन्हें भी पैंशन पूरी नहीं आई है। उनके खाते में मात्र 20 हजार रुपए ही डाले गए हैं। जबकि उनके काफी खर्च हैं। उनका परिवार पैंशन पर ही पल रहा है। विभाग ने अपनी तरफ से तो पैसे डाल दिए हैं। लेकिन पंजाब सरकार ने सब्सिडी नहीं डाली।
600 यूनिट फ्री देने के लिए स्कीम को पहले लोगों के सामने डिस्कलोज नहीं किया
काउंसिल ऑफ जूनियर इंजीनियर के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट जसवंत राए ने कहा पंजाब सरकार ने जब 600 यूनिट फ्री की स्कीम लोगों को देने का ऐलान किया था तो उसके बाद स्कीम को लोगों के सामने डिस्कलोज नही किया था। इसी के साथ नोटिफिकेशन में सब्सिडी की बात भी लिखी गई थी जो पावरकॉम को देनी थी। लेकिन अभी तक पंजाब सरकार ने पावरकॉम के खाते में सब्सिडी डाली ही नहीं। जिस कारण विभाग की माली हालत खराब हो गई और अपने ही कर्मचारियों को सैलरी किश्तों में देनी पड़ रही है। इससे पंजाब ही नहीं बल्कि देश के हालातों पर भी असर पड़ेगा।
'