पंजाब-चंडीगढ़ में आज कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बन्स के बाद पंजाब-चंडीगढ़ के तापमान में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। वहीं रविवार को पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हुई, जबकि शाम के बाद मैदानी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। अमृतसर में विजिबिलिटी शून्य और पटियाला में 200 मीटर दर्ज की गई है।
पंजाब में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने पंजाब में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, लुधियाना, बरनाला, मानसा, संगरूर, पटियाला और मलेरकोटला शामिल है।
9 जनवरी तक छाया रहेगा कोहरा, गिरेगा तापमान
वेस्टर्न डिस्टर्बन्स के सक्रिय होने के कारण टर्फ बना हुआ है। जिसके कारण कल पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। इसके साथ ही मैदानी इलाकों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। यह कोहरा 9 जनवरी तक जारी रहेगा।बर्फबारी के बाद पहाड़ी इलाकों से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण तापमान में कमी आएगी।
यूपी में बीते 24 घंटे में 12 लोगों की मौत
वहीं यूपी में बीते 24 घंटे में 12 लोगों की मौत हो गई है। शीतलहर के प्रकोप से बचने के लिए फुटपाथ पर सोने वालों को शिविरों में भेजा गया है।लखनऊ में विजिबिलिटी शून्य पर पहुंच चुकी है। कोहरे के चलते 10 राज्यों में अलर्ट जारी है।
मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी
मौसम विभाग ने आज 46 जिलों में कोल्ड-वेव का अलर्ट जारी किया है। रविवार को इटावा सबसे ठंडा शहर रहा। यहां तापमान 5.5 डिग्री दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की है कि जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलें।