जालंधर में नो टोलरेंस जोन के अधीन आते इलाके में ट्रैफिक पुलिस ने आज कार्रवाई की। जिसके चलते आज पीएनबी चौक से बस्ती अड्डे तक अवैध कब्जा करके रेहड़ी चलाकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। यह एक्शन पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के आदेशों के बाद लिया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जो व्यक्ति अवैध कब्जे नहीं हटा रहा है उसे नोटिस दिया जा रहा है। जिसमें आज पहला नोटिस दिया गया, उसके बाद दूसरा नोटिस दिया जाएगा, फिर उक्त व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी। इससे पहले 13 लोगों को नोटिस जारी किया जा चुका है। यह मुहिम लगातार जारी रहेगी।
अवैध कब्जे किए जाने को लेकर पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले को लेकर युवाओं को वीडियोग्राफी करने के लिए लगाया गया है। वीडियो सामने आने के बाद उक्त अवैध कब्जाधारियों को भी नोटिस जारी किया जाएगा।
इस दौरान अवैध तरीके से खड़े वाहनों को लेकर कहा कि वह नगर निगम को चिट्ठी लिखकर सड़कों पर बनी सफेद लाइन और येलो लाइन की हिदायतों के बारे में पूछा जाएगा। जिसके बाद अवैध पार्किंग में खड़े वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।