पटियाला में पंजाब पुलिस और गैंगस्टर के बीच एनकाउंटर हुआ है। क्रास फायरिंग में एक गैंगस्टर के पैर में गोली लगी है और वह खेत में गिर गया। पुलिस ने गैंगस्टर को पकड़ लिया है और ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है।
बताया जा रहा है कि एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के डीएसपी विक्रम सिंह बराड़ ने इस एनकाउंटर को अंजाम दिया है। पुलिस को गैंगस्टर की सूचना मिली थी जिसके बाद उनका पीछा किया गया। इसके बाद गैंगस्टर ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
जिसके बाद पुलिस ने गैंगस्टर को पुल पर दोनों तरफ से घेर लिया और उसे सरेंडर करने के लिए कहा। पर गैंगस्टर अपनी गाड़ी छोड़कर भागने की कोशिश करने लगा। जिसके बाद पुलिस ने उस पर गोली चलाई जिसमें वह जख्मी हो गया।