श्री खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह के बड़े भाई हरप्रीत सिंह हैप्पी को ड्रग्स मामले में जालंधर सेशन कोर्ट में पेश किया गया। हरप्रीत सिंह और उसके साथी को कुछ दिन पहले लुधियाना से जालंधर आते समय हाईटेक नाके पर गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान दोनों के कब्जे से पुलिस ने 4 ग्राम आईस बरामद की थी। वहीं पुलिस ने दोनों को आईस देने वाले लुधियाना के संदीप को भी गिरफ्तार कर लिया।
2 दिन का हुआ रिमांड हासिल
जिसके बाद पुलिस ने अमृतपाल के भाई और उसके साथी का कार्ट से रिमांड मांगा था। लेकिन रिमांड ना मिलने पर कोर्ट ने दोनों को जुडिशियल कस्टडी में भेज दिया था। इस मामले को लेकर पुलिस ने सेशन कोर्ट का रुख किया और क्रिमिनल रिवीजन अर्जी दाखिल की थी। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस अमृतपाल सिंह के भाई को सेशन कोर्ट में पेशी के लिए लेकर आई। जहां सुनवाई के दौरान कोर्ट से पुलिस 2 दिनों का रिमांड हासिल हुआ है।
जानें अमृतपाल के बारे में
अमृतपाल अमृतसर के जल्लूपुर खेड़ा गांव के रहने वाला है। लेकिन अमृतपाल दुबई में रहता था। लाल किला हिंसा से चर्चा में आए पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की मौत के बाद 2022 में पंजाब लौटा। इसके बाद अमृतपाल ने पंजाब में नशा विरोधी मुहिम चलानी शुरू कर दी। उसने अपने गांव जल्लूपुर खेड़ा में नशा छुड़ाओ केंद्र खोला। हालांकि इसी दौरान अमृतपाल ने खालिस्तान समर्थित बयानबाजी शुरू कर दी। जिस वजह से पुलिस ने अमृतपाल के एक साथी को हिरासत में ले लिया।
जिसके कारण अमृतपाल ने साथियों के साथ अजनाला पुलिस थाने में धरना दिया। अमृतपाल पर आरोप लगे कि उन्होंने थाने पर हमला किया। पुलिस से टकराव हुआ। इसके बाद पंजाब पुलिस ने अमृतपाल पर केस दर्ज कर घेराबंदी शुरू कर दी। कई दिनों की फरारी के बाद अमृतपाल को जनरैल सिंह भिंडरावाले के गांव रोडे से गिरफ्तार कर लिया था।