केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के करीबी राजीव राजा को गिरफ्तार कर लिया है। राजील राजा पर एक बिजनेसमैन से 30 लाख रुपए की फिरौती मांगने के आरोप हैं। इसी सिलसिले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। वहीं बिट्टू के एक और करीबी दोस्त राजेश अत्री को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोस्तों की गिरफ्तारी के बाद बिट्टू ने सोशल मीडिया पर पंजाब सरकार के खिलाफ भड़क गए हैं।
कुर्सी बचाने के लिए नज़दीकियों पर हमला करवा रहे
रवनीत बिट्टू ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी बुरी तरह हारी है। इसमें कोई शक नहीं है कि हम सभी ने मिलकर कड़ी मेहनत की है। मुझे सुबह ही पता था कि लुधियाना में क्या हो रहा है। मुख्यमंत्री मान अपनी कुर्सी बचाने के लिए मेरे नजदीकियों पर मामले दर्ज करवा रहे हैं।
मेरे कारीबियों के घर छापेमारी हो रही है
बिट्टू ने आगे कहा कि अगर सीएम मान में हिम्मत है तो वह मेरे खिलाफ केस दर्ज करवाएं। सेशन खत्म होने के बाद मैं खुद मुख्यमंत्री मान के आवास के बाहर सरेंडर करने जाऊंगा। राजीव राजा मेरे यूथ समय के दोस्त हैं। वह एक बिजनेसमैन है और उसे झूठे केस में फंसाया जा रहा है। पुलिस मेरे करीबियों पर छापेमारी कर रही है और युवाओं को झूठे केस में फंसा रही है।