अमेरिका के नॉर्थ कैरोलाइन के मैंटिओ में एक प्लेन क्रैश हो गया। जिसमें कई लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा शनिवार शाम 5 बजे प्लेन को उतारते समय हुआ है। जैसे ही प्लेन लैंड करने वाला था कि अचानक प्लेन से पायलट ने अपना कंट्रोल खो दिया और हादसे का शिकार हो गया।
प्लेन में हुआ ब्लास्ट
प्लेन के क्रैश होने केबाद अचानक उसमें जोरदार ब्लास्ट हो गया। जैसे ही इसका पता चला तो फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को बुलाया गया। हादसे में कितने लोग की मौत हो चुकी है, फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
एयरपोर्ट को किया बंद
हादसे के बाद एहतियात के तौर पर एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह एक इंजन वाला प्लेन था। अब इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद ही सामने आ पाएगा कि हादसा किस वजह से हुआ है।