चंडीगढ़ के गांव मलोया में पटाखे चलाने से रोकने पर लोगों ने एक कपल से मारपीट की। कपल अपने रिशरेदारों से मिलने जा रहा था कि तभी ये हादसा हो गया।
वहीं जब पटाखे चलाने पर रोकने को कहा गया तो लोग भड़क गए और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित की पहचान सेक्टर 25 कॉलोनी के निर्मल सिंह (45 साल), उसकी पत्नी पूनम (38 साल) और बच्ची सानवी (5 साल) के रूप में हुई है।
रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे
पीड़ित निर्मल सिंह ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे। रास्ते में जब उन्होंने पटाखे चलाने से युवकों को रोका तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। इस पर पत्नी पूनम ने बचाने की कोशिश की तो वहां पर मोहल्ले की कुछ महिलाएं आ गई थी।
उन्होंने पत्नी पूनम के साथ भी मारपीट शुरू कर दी थी। पीड़ित ने फोन कर मौके पर पीसीआर की गाड़ी को बुला लिया था।
असली आरोपी नहीं आए सामने
निर्मल सिंह ने बताया कि जब वह थाने पहुंचे तो पुलिस ने दूसरे लोगों को भी थाने बुलाया था, लेकिन जिन लोगों ने मारपीट की वह सामने नहीं आए। एक हैंडिकेप व्यक्ति को दूसरे पक्ष की तरफ से थाने भेज दिया था। जो असली आरोपी थे उन्हें थाने से ही वापस भेज दिया। पुलिस ने दबाव डालकर हैंडिकेप व्यक्ति का हवाला देते हुए मामले में समझौता करवा दिया है।