दरभंगा जा रही (SG 476) SpiceJet की फ्लाइट CG 486 में यात्रियों को एक घंटे तक बिना एसी रहना पड़ा। यात्रियों को भीषण गर्मी में परेशानी उठानी पड़ी। विमान का एसी जब ऑन हुआ, तब फ्लाइट लैंड करने वाली थी। जानकारी के अनुसार जब यात्री प्लेन में सवार हुए, तभी से एसी काम नहीं कर रहा था। वहीं सोशल मीडिया पर इस से जुड़ी एक वीडियो भी वायरल हो रही है, जिसमें यात्री पंखा झेल कर हवा करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में नजर आ रही लोगों की परेशानी
गर्मी के कारण तो कुछ यात्रियों की तबियत भी खराब हो गई। वायरल में साफ तौर पर यात्रियों की परेशानी नजर आ रही है। यात्री रूमाल, कागज के टुकड़े व अन्य चीजों के सहारे खुद को हवा देने की कोशिश कर रहे हैं। इस मामले में एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन जो वीडियो वायरल हुए हैं, उनको देख साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि भीषण गर्मी के कारण यात्रियों को एक घंटे तक कितनी परेशानी हुई होगी।
वहीं कुछ यात्रियों ने शिकायत भी की थी लेकिन उन्हें न ही कोई पुख्ता जानकारी दी गई न कुछ बताया गया की किस वजह से एसी बंद किया गया है।
दिल्ली इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर बिजली गुल
बता दें कि इससे पहले देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट(IGI Airport) पर कई घंटे तक बिजली गुल रही। एयरपोर्ट पर अचानक बिजली के चले जाने से बोर्डिंग और चेक-इन सर्विस काफी देर तक प्रभावित रही। इससे पैसेंजर्स को काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी।
दोपहर को हुई रिस्टोर
ग्रिड ट्रिप होने से बिजली की सप्लाई बंद हो गई थी। जिसके बाद दोपहर 2.25 बजे एयरपोर्ट पर बिजली की सप्लाई रिस्टोर हो पाई। बता दें कि बिजली न होने से कोई अनाउंसमेंट नहीं हो रही थी और न ही बोर्डिंग पास क्लीयर हो रहे थे।