जालंधर के पठानकोट चौक के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 10 से 12 गाड़ियां आपस में टकरा गई हैं। जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं और उन्हें ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे में 8 कारों और 2 ऑटो सहित अन्य वाहन शामिल है।
दूध टैंकर के बेकाबू होने से हादसा
बताया जा रहा है कि पीएपी की तरफ से एक दूध का टैंकर आ रहा था। अचानक ड्राइवर ने टैंकर से अपना कंट्रोल खो दिया और टैंकर बेकाबू होकर सामने से आ रही गाड़ियों में टकरा गयई। कहा जा रहा है कि टैंकर के ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ है।
15 लोग जख्मी
बताया जा रहा है कि इस भीषण सड़क हादसे में 10 से 15 लोग जख्मी हो गए हैं। जिसमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं एक ऑटो ड्राइवर की टांग टूटने की भी जानकारी सामने आई है और सभी जख्मियों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है।
हादसे के बाद लगा भारी जाम
वहीं इस हादसे के बाद सड़क पर भारी जाम लग गया। लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत क्रेन की मदद से गाड़ियों को सड़क से हटाने का काम शुरू किया। ताकि दूसरे लोगों के लिए सड़क क्लियर हो सके और ट्रैफिक की स्थिति पैदा न हो सके।