पंजाब में आज सुबह - सुबह बरनाला के पास एक पीआरटीसी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा तब हुआ जब ड्राइवर ने बस से अपना संतुलन खो दिया और बस डिवाइडर पर चढ़ गई। यह बस मलोट बरनाला से श्री नैना देवी जा रही थी। इस हादसे में यात्रियों के घायल होने की आशंका है। राहत की बात ये रही कि इस हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
हादसे के बाद मची चीख-पुकार
यदि सामने या पीछे से कोई तेज रफ्तार वाहन आता तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि हादसे में 7 के करीब यात्री घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।