पंजाब में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 मई को दो दिवसीय पंजाब दौरे पर आ रहे हैं। इस यात्रा के दौरान नरेंद्र मोदी 23 और 24 मई को पटियाला, जालंधर और गुरदासपुर में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। पंजाब बीजेपी प्रमुख सुनील जाखड़ ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा था। उन्होंने प्रधानमंत्री से पंजाब को कुछ समय देने का अनुरोध किया ताकि भाजपा उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार में तेजी लाई जा सके।
इस बीच सुनील जाखड़ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी पत्र लिखकर पंजाब में चुनाव प्रचार करने की अपील की है। जाखड़ ने योगी आदित्यनाथ से जालंधर, पटियाला और लुधियाना में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने को कहा है।
पंजाब में 23-24 मई को करेंगे तीन रैलियां
जानकारी के मुताबिक नरेंद्र मोदी 23 मई को प्रणीत कौर के पक्ष में पटियाला में रैली करेंगे उसके अगले दिन 24 मई को वह गुरदासपुर से पार्टी उम्मीदवार दिनेश बब्बू और जालंधर में सुशील रिंकू के समर्थन में रैलियां करेंगे।
मोदी और योगी के आने से बनेगा वेब
पंजाब में भाजपा की राह आसान नहीं है। जगह-जगह पर भाजपा प्रत्याशियों का किसान की तरफ से विरोध किया जा रहा है। गांवों में भाजपा के प्रत्याशियों को घुसने नहीं दिया जा रहा है। ऐसा में अगर इन प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद आते हैं तो इससे पंजाब में भाजपा के हक में वेब बनेगी। मोदी के आने से हिंदू वोट एकजुट होगा और भाजपा को इसका फायदा मिलेगा।
40 स्टार कैंपेनर आएंगे पंजाब
भाजपा ने दो दिन पहले ही पंजाब में लोकसभा चुनाव को लेकर स्टार कैंपेनरों की लिस्टा जारी की है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत 40 लोगों के नाम शामिल हैं। भाजपा की तरफ से इन सभी नेताओं को पंजाब में प्रत्याशियों की सुविधा के अनुसार बुलाया जाना है। इस सूची में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नाम भी शामिल हैं। भाजपा अपनी चुनाव कैंपेन में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है।
सीएम चन्नी के समय हुई थी PM दौरे में सुरक्षा चूक
मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी की अगवाई वाली कांग्रेस सरकार में साल 2022 में 5 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब आए थे, लेकिन तब उनकी सुरक्षा में चूक हुई थी। उस समय मौसम में खराबी के चलते PM बठिंडा एयरपोर्ट से सड़क के रास्ते फिरोजपुर के लिए रवाना हुए थे।
इसी बीच प्रदर्शनकारियों के चक्का जाम कर मोदी के काफिले को रोक दिया था। उनका काफिला 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसा रहा। यहां काफिला फंसा था, वह एरिया सीधे पाकिस्तान की रेंज में आता था। इसके बाद वह वापस लौट गए थे। फिर केंद्र और पंजाब सरकार के बीच काफी समय तक माहौल गर्माया रहा था। इस मामले की कई स्तर पर जांच हुई, साथ ही कई अधिकारियों पर गाज तक भी गिरी थी।