चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल में ईलाज करवाने के लिए अब ओपीडी की लंबी-लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। पीजीआई अस्पताल मैनेजमैंट एक नई योजना शुरू करने जा रहा है जिसके तहत संपर्क सेंटर से ही कार्ड बन जाएगा। जिससे अस्पताल में लगने वाली भीड़ कम हो जाएगी और ईलाज करवाने आ रहे लोगों को सुविधा भी मिल जाएगी।
दूर से आने वाले मरीजों को होगा फायदा
PGI के डिप्टी डायरेक्टर पंकज राय ने बताया कि हॉस्पिटल इंफॉर्मेंशन सिस्टम को अपेडट किया गया है। जिससे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को बढ़ावा मिलेगा। इससे उन मरीजों को सबसे ज्यादा फायदा होगा जो दूर के इलाकों से अपने परिजनों का ईलाज करवाने के लिए आते हैं। इससे उनका टाइम भी बचेगा।
PGI में हर दिन आते हैं 10 हजार मरीज
PGI में रोजाना 10 हजार मरीज ओपीडी में आते हैं और कार्ड बनवाने के लिए सुबह 8 से 11 बजे तक ही काउंटर खुलता है। लाइनों से बचने के लिए मैनेजमैंट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने की योजना बना रहा है, जिससे मरीजों को अधिक सुविधा हो सकेगी।
GMSH अस्पताल में भी है संपर्क कार्ड सुविधा
आपको बता दें कि पिछले साल गर्वमेंट मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में भी यह सुविधा शुरू की जा चुकी है। हालांकि यह उतनी कारगर सिद्ध साबित नहीं हो पाई। क्योंकि संपर्क सेंटर पर कार्ड बनवाने के लिए 10 रुपए लगते हैं। जबकि अस्पताल में यह फ्री में बनता है।