WhatsApp लगातार अपने Users के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए फीचर्स जोड़ रहा है। अब वॉट्सऐप एक ऐसा फीचर लाने वाला है जो कई सारे काम एक ही जगह पर कर सकेगा। मैसेजिंग ऐप जल्द ही भारत में बिजली, पानी और अन्य बिलों का भुगतान करने की सुविधा शुरू कर सकता है। इससे व्हाट्सएप केवल यूपीआई लेनदेन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि एक व्यापक डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म बन सकता है।
WhatsApp से ही भर सकेंगे पानी-बिजली तक का बिल
वॉट्सऐप ने यूजर्स को एक ही जगह पर जोड़कर रखने की तैयारी कर ली है। व्हाट्सएप का यह नया बिल भुगतान फीचर Users को कई अलग-अलग ऐप्स का उपयोग करने से बचाएगा। साथ ही यह फीचर सीधे तौर पर गूगल पे, फोनपे और पेटीएम जैसे पेमेंट ऐप्स को टक्कर देगा। वॉट्सऐप के नए फीचर के जरिए बिजली और पानी आदि के बिल आसानी से भर सकेंगे। इसके अलावा अपने फोन का रिचार्ज भी कर सकेंगे। अपना किराया भी दे पाएंगे।
बता दें कि वॉट्सऐप पर फिलहाल UPI-बेस्ड पेमेंट सिस्टम WhatsApp Pay में ही इंटीग्रेट किया जाएगा। अभी जो आपको वॉट्सऐप पर फीचर मिलता है उसमें आप केवल अपने सेव्ड कॉन्टेक्ट को ही UPI के जरिए पैसे भेज और रिसीव कर सकते हैं। हालांकि जल्द ही इस फीचर को और भी एक्सपेंड किया जाएगा।
लीक्स के अनुसार, यह फीचर WhatsApp के एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.25.3.15 में देखा गया है। हालांकि, फिलहाल यह टेस्टिंग फेज में है और इसके आधिकारिक लॉन्च की तारीख तय नहीं की गई है।