पंजाब में ट्रैफिक पुलिस अब Sunroof से बच्चों के बाहर निकालने पर एक्शन लिया जाएगा। पंजाब के स्पेशल डीजीपी ने सभी जिलों के पुलिस कमिश्रनरों और SSP को लैटर जारी कर दिया गया है और आदेश को पूरा करने के लिए भी कहा गया है।
इस कारण लिया गया फैसला
लैटर में लिखा गया है कि गाड़ियों की सनरुफ में बच्चे बाहर निकलकर नेशनल हाईवे पर शोर मचाते हैं। जिस कारण दूसरे लोगों का ध्यान भटकता है और हादसा होने का डर लगे रहता है। इसलिए ही यह फैसला लिया गया है।
कार्रवाई करने के आदेश भी दिए
लैटर में आगे लिखा कि गया है कि सभी पुलिस कमिश्नर और SSP कर्मचारियों को निर्देश दें कि अगर चैकिंग के दौरान ऐसी कोई बात सामने आती है, तो उसके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए।
बेंगलुरु में भी लागू हो चुका है ये नियम
आपको बता दें कि पंजाब पुलिस से पहले बेंगलुरु पुलिस इस नियम को लागू कर चुकी है। क्योंकि मौजूदा समय में लोग गाड़ियों के सनरुफ का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। जिस कारण हादसे बढ़ रहे हैं। हादसे न हों इसलिए पुलिस यह नियम लेकर आई है।