चंडीगढ़ में होने जा रहे मेयर चुनाव के लिए आज शनिवार को नामांकन होंगे। इसके लिए पार्टियों की तरफ से उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। 18 जनवरी को होने जा रहे चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों के नाम सामने आ रहे हैं। बता दें कि आज नामांकन का आखिरी दिन है।
कांग्रेस की तरफ से 3 उम्मीदवार
बीजेपी की तरफ से मनोज सोनकर मेयर चुनाव को उम्मीदवार बनाया है। वहीं कांग्रेस की तरफ से मेयर के लिए जसवीर बंटी, सीनियर डिप्टी मेयर के लिए गुरप्रीत गावी और डिप्टी मेयर के लिए निर्मला देवी को मैदान में उतारा है।
AAP से तीन नाम
आम आदमी पार्टी में अनुसूचित जाति से कुलदीप टीटा, नेहा और पूनम तीन पार्षद हैं। इनमें से पार्टी किसी एक को आज मेयर पद के लिए नामांकन करवाएगी। वहीं पार्टी की तरफ से सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के लिए भी फैसला किया जाएगा। आम आदमी पार्टी के पार्षद बिल्लू द्वारा बीजेपी जॉइन करने से आप में लगातार बगावत का खतरा बना हुआ है।
बीजेपी के पार्षद आउट ऑफ रीच
शहर में बीजेपी के एक पार्षद पिछले कई दिनों से आउट ऑफ रीच है। पार्टी के नेता 2 दिन से उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। हालांकि जानकारी मिली है कि उनके कुछ पारिवारिक रिश्तेदार विदेश में रहते हैं। वह अभी चंडीगढ़ आए हैं। इसलिए वह उनके साथ व्यस्त होने के कारण अपना मोबाइल फोन बंद किए हुए है।
अभी अनूप गुप्ता चंडीगढ़ के मेयर
पिछले साल 17 जनवरी को मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के लिए चुनाव हुआ था। तब वार्ड नंबर- 11 से पार्षद और बीजेपी नेता अनूप गुप्ता चंडीगढ़ के 29वें मेयर चुने गए थे। अनूप गुप्ता ने वार्ड नंबर- 21 से आम आदमी पार्टी के पार्षद और मेयर उम्मीदवार जसवीर सिंह लाडी को हराया था। फिलहाल अब चंडीगढ़ को नया मेयर मिलेगा।