ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर के बुलंदपुर गांव में ASI हरबंस सिंह की रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुई थी। अब इस मामले पर बुलंदपुर के पशु चिकित्सक डॉ. अमरजीत सिंह ने अहम खुलासे किए है। उन्होंने ASI और देवी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके खिलाफ सोची-समझी साजिश के तहत झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
डॉ अमरजीत सिंह का आरोप है कि ASI और देवी लाल ने स्थानीय नेताओं के साथ मिलकर उनके खिलाफ सोची-समझी साजिश के तहत झूठा मुकदमा दर्ज कराया। जबकि उन्हें पूरी तरह से पता था कि यह शिकायत राजनीतिक रंजिश और ब्लैकमेलिंग के उद्देश्य से की गई थी।
उन्होंने आगे कहा कि देवी लाल ने अपने नाबालिग बेटे का इस्तेमाल करके झूठा आरोप लगाया कि उसका बेटा डॉ. अमरजीत सिंह के शारीरिक शोषण का शिकार हुआ है। जबकि ASI हरबंस सिंह ने डॉक्टर की तरफ से सभी महत्त्वपूर्ण सबूतों को जानबूझकर गायब करवा दिया और वास्तविक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ कर मुकदमा दर्ज किया।
उन्होंने कहा कि सबसे गंभीर तथ्य यह है कि शिकायतकर्ता के बेटे का कोई मेडिकल चैकअप नहीं करवाया गया जो कि ऐसे मामलों की पुष्टि के लिए कानूनी रूप से जरूरी होता है। इससे जाहिर होता है कि पूरी कार्रवाई विधायक और एसएचओ के दबाव में की गई, ताकि डॉ. अमरजीत सिंह को मानसिक, सामाजिक व आर्थिक रूप से तोड़ा जा सके। यह मामला राजनीतिक साजिश का हिस्सा है।
डॉ. ने मांग है कि ASI हरबंस सिंह को तुरंत निलंबित कर विभागीय व आपराधिक जांच शुरू की जाए। वहीं देवी लाल व उसके समर्थकों पर नाबालिग बेटे का दुरुपयोग कर झूठा मुकदमा दर्ज कराने, ब्लैकमेलिंग और षड्यंत्र रचने के आरोप में कड़ी कानूनी कार्रवाई हो।