नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस(NEET) टेस्ट यूजी 2024 के लिए रिवाइज्ड स्कोर कार्ड जारी कर दिया है। यह फीजिक्स के एक अस्पष्ट प्रश्न के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद हुआ है। जिसके कारण मेरिट लिस्ट में बदलाव की जरूरत पड़ी थी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 23 जुलाई को घोषणा की थी कि संशोधित रिजल्ट दो दिनों के अंदर जारी किए जाएंगे।
4.20 लाख कैंडिडेट्स के 5-5 अंक कम हुए
बता दें कि चार जून को जारी किए गए रिजल्ट में 67 छात्रों ने टॉप रैंक प्राप्त की थी। हालांकि IIT-दिल्ली की एक एक्सपर्ट समिति के आधार पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने विवादित प्रश्न के लिए केवल एक सही विकल्प को स्वीकार करने का आदेश दिया। प्रश्न नंबर 19 के दो उत्तरों की बजाय एक उत्तर संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले से करीब 4.20 लाख कैंडिडेट्स के 5-5 अंक घटाए गए हैं। इससे लाखों स्टूडेंट्स की रैकिंग में बदलाव हुआ है।
इस तरह देखें रिवाइज्ड स्कोरकार्ड 2024
स्टेप 1: कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल NTA वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET पर जाएं।
स्टेप 2: NEET-UG Revised Score Card के लिए लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: यहां अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
स्टेप 4: अब स्क्रीन पर प्रदर्शित संशोधित स्कोरकार्ड देखें।
स्टेप 5: भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति डाउनलोड करें और सुरक्षित रखें।
4 राउंड में NEET-UG काउंसलिंग आयोजित होगी
रिवाइज्ड स्कोर जारी होने के बाद वहीं, अब नीट यूजी काउंसलिंग की प्रक्रिया आज या कल से शुरू हो सकती है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) चार राउंड में नीट यूजी काउंसलिंग 2024 आयोजित करेगी। सरकार ने कहा है कि अगर कोई भी कैंडिडेट किसी भी तरह के फर्जीवाड़े में शामिल पाया जाता है कि काउंसलिंग प्रकिया से उसे बाहर कर दिया जाएगा। न सिर्फ काउंसलिंग के दौरान बल्कि उसके बाद भी उसकी कैंडिडेट रद्द कर दी जाएगी।
तीसरा राउंड सितंबर के दूसरे हफ्ते में
ऐसे में यदि तीसरे दौर से पहले सीटें रद्द कर दी जाती हैं, तो इसका ओवरऑल काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट पर कोई असर नहीं पड़ेगा। नीट काउंसलिंग का तीसरा राउंड सितंबर के दूसरे हफ्ते में शुरू होने की उम्मीद है।
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) NEET-UG काउंसलिंग के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगी। यह प्रक्रिया पूरे भारत में MBBS और BDS कार्यक्रमों में एडमिशन निर्धारित करती है। रेजिस्ट्रेशन के दौरान, उम्मीदवार चॉइस-फाइलिंग चरण में कॉलेजों और पाठ्यक्रमों के लिए अपनी प्राथमिकताएंं चुन सकते हैं।