प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा कलेक्शन करती दिखाई दे रही है। फिल्म 27 जून को थिएटर्स में आई थी अब फिल्म को रिलीज हुए दूसरा वीक पूरा होने को है। 600 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म में बड़ी स्टार कास्ट है। प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे स्टार्स के साथ बनी 'कल्कि 2898 AD' पहले दिन से अच्छी कमाई कर रही है। वहीं अब रिलीज के दूसरे वीकेंड पर भी ‘कल्कि 2898 एडी’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। रिलीज के 11वें दिन फिल्म नें एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है।
‘कल्कि 2898 एडी’ की कमाई की बात करें तो इस फिल्म की पहले हफ्ते की कमाई 414 करोड़ रही। वहीं ‘कल्कि 2898 एडी’ अब रिलीज के दूसरे हफ्ते में पहुंच चुकी है और इसने सेकंड फ्राइडे जहां 16.7 करोड़ का कलेक्शन किया तो वहीं 10वें दिन यानी दूसरे शनिवार फिल्म की 34.15 करोड़ रही। वहीं अब ‘कल्कि 2898 एडी’ की रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं। खबरों के मुताबिक ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के 11वें दिन यानी सेकंड संडे को फिल्म ने 41.3 करोड़ की कमाई की है। जिसमें तेलुगु में फिल्म ने 14 करोड़, तमिल में 3 करोड़, हिंदी में 22 करोड़, कन्नड़ में 0.5 करोड़, मलयालम में 1.8 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ कल्कि 2898 एडी ने रिलीज के 11दिनों में कुल 507 करोड़ का कलेक्शन किया है। जिसमें तेलुगु में फिल्म ने 242.85 करोड़ का कलेक्शन किया था। तमिल में फिल्म ने 30.1 करोड़, हिंदी में 211.9 करोड़, कन्नड़ में 3.95 करोड़ और मलयालम में फिल्म ने 18.2 करोड़ की कमाई की है।
सेकंड वीकेंड पर एक बार फिर फिल्म की कारोबार में जबरदस्त उछाल आया। बता दें कि ‘कल्कि 2898 एडी’ ने ग्याहरवें दिन 40 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर इतिहास रच दिया है इसके साथ ही प्रभास की इस फिल्म जवान, केजीएफ 2, पठान सहित कई फिल्मों के रिकॉर्ड़ तोड़ दिए हैं। ‘कल्कि 2898 एडी’ ने ग्याहरवें दिन 40 करोड़ से ज्यादा कमाई की है जवान ने ग्याहरवें दिन 34.26 करोड़ का कलेक्शन किया था केजीएफ चैप्टर की ग्याहरवें दिन की कमाई 22.68 करोड़ रुपये रही थी पठान ने ग्याहरवें दिन 22.5 करोड़ का कारोबार किया था।