ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में पूर्व भाजप मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर 7 अप्रैल की देर रात को हुए ग्रेनेड हमले में रविंदर कुमार उर्फ हैरी और सतीश उर्फ काका को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को दोनों का 6 दिन का रिमांड मिला है। अब आरोपी हैरी की मां मीडिया के सामने आए हैं और उन्होंने अपने बेटे को बेकसूर बताया है।
एटीएम से पैसे निकलवाने गया था बेटा
आरोपी हैरी की मां बबली का कहना है कि उसके बेटे को नजायज फंसाया जा रहा है। जिस रात कोघटना हुई है वह उस समय घर पर ही मौजूद था। उसे रात को भतीजे सतीश का सवारी के फोन से फोन आया था। क्योंकि सतीश के पास फोन नहीं है। सतीश ने कहा था कि उसके रिक्शा में सवारी बैठी है जिसके पास कोई भी पैसे नहीं है तो अपने गूगल पर ट्रांसफर करवा कर एटीएम से निकलवा दे। तभी उनका बेटा उनके साथ जाकर पैसे निकलवा कर घर 12 बजे के करीब वापस आ गया था।
पूरी रात बेटा घर ही मौजूद था
उन्होंने आगे बताया कि जब उनका बेटा रात को घर पर वापस आया तो वह बिल्कुल खुश था बिल्कुल भी उसके चेहरे पर टेंशन नहीं था, अगर कोई बात होती तो वह हमेशा शेयर कर लेता था। पूरी रात बेटा घर पर ही मौजूद रहा। जिसके बाद 8 अप्रैल सुबह जब पुलिस घर पर पहुंची और कहा कि ऑटो रिक्शा वाले को पकड़वा दो आपके बेटे को छोड़ दिया जाएगा।
डीजीपी ने प्रैस कॉन्फ्रैंस कर पुष्टि की थी
आपको बता दें कि पुलिस ने इस केस को 12 घंटे के अंदर ही ट्रेस कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार लिया था। पंजाब के स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला ने प्रैस कॉन्फ्रैंस कर इसकी पुष्टी की थी। उन्होंने बताया था कि इस हमले का मास्टरमाइंड जीशान अख्तर है जोकि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में वांटेड है।