जालंधर से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार मोहिंदर सिंह केपी ने चन्नी के सेना पर दिए विवादित बयान पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी को देश की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर ऐसे बयान नहीं देने चाहिए। चन्नी ने ऐसी बयानबाजी देकर अपनी न समझी का परिचय दिया है।
पंजाब सरकार नहीं केंद्र तय करता है पीएम की सुरक्षा
मोहिंदर केपी ने आगे कहा कि देश के पीएम की सुरक्षा राज्य सरकार नहीं, केंद्र सरकार तय करती है। पंजाब सरकार की सुरक्षा में तैनात कर्मचारी तो केजरीवाल के लोगों की सुरक्षा करने में लगे हुए हैं। 8 से 9 हजार पुलिस कर्मी केजरीवाल की सुरक्षा में जुटे हुए हैं। वहीं सीएम भगवंत मान और पवन टीनू की जालंधर रैली पर केपी ने कहा कि रोड शो में ज्यादातर लोग किराए पर बुलाए जाते हैं। इनके पास खुद का उम्मीदवार नहीं है।