मोगा में आधी रात को कोटकपूरा बाइपास के पास एक तेज रफ्तार i20 कार डिवाइडर से टकराने के बाद गुलाटिया खाते हुए पलट गई। इस हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि एयर बैग खुलने के कारण कार में सवार लोगों का बचाव हो गया। हादसे में उन्हें किसी तरह की कोई चोट नहीं आई।
अवारा पशु आने के कारण हुआ हादसा
हादसे के बारे में जानकारी देते हुए कार चालकर सुखदेव सिंह ने बताया कि वह रात को गांव सिंघावाला से अकाल गढ़ की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में अचानक एक अवारा पशु आ गया, उसे बचाने के चक्कर में कार से कंट्रोल खो दिया और वह डिवाइडर से टकराने के बाद गुलाटिया खाते हुए पलट गई।
एयर बैग खुलने के कारण बची जान
उन्होंने आगे बताया कि हादसे के बाद तुरंत बाद गाड़ी का एयरबैग खुल गया। जिस कारण कार में बैठे सभी लोगों की जान बच गई। हादसे में किसी को चोट नहीं आई है और सभी का बचाव हो गया है। पर कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है।