ब्रिटेन के ग्रेवसेंड के गुरुद्वारे में एक नाबालिग युवक ने श्रद्धालुओं पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। जिसमें 2 पंजाबी युवतियां घायल हो गई है। बताया जा रहा है कि उनकी हाथ और बाजू पर चोटें लगी हैं। पुलिस ने श्रद्धालुओं की मदद से आरोपी को पकड़ लिया है और पूछताछ जारी है।
युवक सिख श्रद्धालु बनकर गुरुद्वारा साहिब में दाखिल हुआ
मिली जानकारी मुताबिक, नफरत से प्रेरित एक संदिग्ध चरमपंथी ने ब्रिटेन के ग्रेवसेंड स्थित गुरुद्वारा साहिब पर तलवार से हमला कर दिया। उस समय श्रद्धालु गुरुद्वारा साहिब में माथा टेक रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि वह सिख श्रद्धालु बनकर गुरुद्वारा साहिब में दाखिल हुआ था। उसने माथा टकटे समय कृपाण उठा ली और लोगों पर हमला करने लगा।
दो युवतियों समेत कुछ श्रद्धालु घायल हो गए
इस पूरी घटना में दो लड़कियां घायल हो गई हैं, जबकि कुछ श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आई हैं। एक लड़की के हाथ पर चाकू लगा, जबकि दूसरी लड़की हाथ और बांह पर चाकू लगने से घायल हो गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। घायल लड़कियों का कहना है कि अगर संगत आरोपी को काबू नहीं करती तो वह हमें मार डालता वह हत्या के इरादे से गुरुद्वारा साहिब में आया था।
जांच में पता चला है कि गिरफ्तार किए युवक की उम्र 17 साल है। यह मामला सीधे तौर पर घृणा अपराध से जुड़ा है। पुलिस ने श्रद्धालुओं की मदद से आरोपी को पकड़ लिया है।