पंजाब सरकार और डीसी ऑफिस के कर्मचारियों के बीच साढ़े 12 बजे चंडीगढ़ में मीटिंग होगी। इस मीटिंग में डीसी ऑफिस के कर्मचारी सरकार के सामने अपनी मांगों को रखेंगे। डीसी ऑफिस कर्मचारियों के यूनियन का कहना है कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो इस बार बड़ा एक्शन लिया जाएगा।
3 दिन की हड़ताल का किया था ऐलान
आपको बता दें कि डीसी ऑफिस के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर 3 दिन की हड़ताल करने का फैसला किया था। कर्मचारी 15 से लेकर 17 जनवरी तक हड़ताल पर जाने वाले थे। जिस कारण आम लोगों से लेकर कई प्रशासनिक काम प्रभावित होते। पर कर्मचारियों की हड़ताल से पहले सरकार ने उन्हें मीटिंग का न्यौता दे दिया।
मीटिंग में मांगे पूरी न पर होगा बड़ा एक्शन
डीसी ऑफिस यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष तेजिंदर सिंह नंगल ने कहा कि अगर सरकार इस मीटिंग के दौरान तत्काल पूरी की जाने वाली मांगों को पूरा नहीं करती है और बाकी शेष मांगों जिनमें वित्त विभाग, कार्मिक विभाग अथवा मंत्रिमंडल की मंजूरी जरूरी है पर समय रहते विचार नहीं किया जाता है तो फिर यूनियन राज्य स्तरीय बैठक कर आगे के एक्शन की घोषणा करेगी।