महाराष्ट्र के ठाणे में एक कैमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से जबरदस्त ब्लास्ट हो गया है। बॉयलर फटने से 4 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 50 से अधिक लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। जिन्हें ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
लगातार हुए 3 ब्लास्ट
लोगों के मुताबिक बॉयलर फटने से एक के बाद एक तीन ब्लास्ट हुए। यह ब्लास्ट इतने तेज थे कि 2 से 3 किलोमीटर तक सुनाई दिए। जिस कारण आस-पास के घरों और इमारतों में दरारें आ गई। घरों के शीशे तक टूट चुके हैं। इस घटना पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडण्वीस ने तुरंत एक्शन लिया है।
8 लोगों को किया सस्पेंड
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडण्वीस ने इस घटना पर दुख जताया है और मामले पर एक्शन लेते हुए 8 लोगों को सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने कहा कि राहत बचाव कार्य को घटना स्थल पर भेज दिया गया है और जख्मियों के ईलाज के लिए उचित व्यवस्था की गई है।