पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के जींद में जनसभा महारैली की।इस रैली के दौरान केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में और दिल्ली में राम राज्य आ गया है। पंजाब और दिल्ली में लोगों के घरों में बिजली का बिल जीरो आ रहा है।
राजनीति छोड़ दूंगा अगर 5 मांगे मान लो
अरविंद केजरीवाल ने इस रैली के दौरान कहा कि वह राजनीति छोड़ देंगे अगर उनकी 5 मांगों को मान लिया। जिसमें पहला काम देश की शिक्षा व्यवस्था को सुधारना, अस्पतालों में बेहतर सुविधा, महंगाई कम हो, हर नौजवान को रोजगार मिले, 24 घंटे लोगों के घरों में बिजली पहुंचे।
माफिया राज खत्म किया इसलिए जेल भेज रहे हैं मुझे
केजरीवाल ने आगे कहा कि यह हमें इसलिए जेल नहीं भेज रहे कि हमने भ्रष्टाचार किया है। बल्कि इसलिए भेज रहे हैं क्योंकि हमने लोगों को मुफ्त में बिजली, शिक्षा और माफिया राज को खत्म किया है। यह हमें जेल में बंद करके रखना चाहते हैं।
मेरे पीछे ईडी और इनकम टैक्स की टीमें पड़ी हुई हैं
केजरीवाल ने कहा कि विरोधी पार्टियों ने पूरी ताकत लगाई हुई है मुझे गिरफ्तार करने के लिए। इनकम टैक्स, ईडी और कई केंद्रीय एजेंसियां मेरे पीछे लगी हुई हैं। मैं आतंकवादी नहीं हूं, आतंकवादी वह जिन्होंने बिजली महंगी कर रखी है। इन्होंने खुद काम करना नहीं और अगर कोई दूसरी पार्टी का अच्छा काम करे तो उसे जेल भेजना शुरू कर देते हैं।