संगरूर से आम आदमी पार्टी के सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर बीमार हैं और उन्हें फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि मीत हेयर को डेंगू हुआ है और वह बेड रेस्ट पर हैं। उन्हें ठीक होने में कुछ दिन लग सकते हैं।
एक्स पर दी जानकारी
मीत हेयर ने एक्स पर लिखा कि मैं पिछले एक हफ्ते से डेंगू पॉजिटिव होने के कारण अस्पताल में भर्ती हूं। मैं अपने बरनाला निवासियों से उपचुनाव के लिए हमारे उम्मीदवार हरिंदर सिंह धालीवाल के चुनाव अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने का अनुरोध करता हूं। ठीक होने के बाद मैं जल्द ही चुनाव प्रचार में शामिल होऊंगा।
ठीक होकर करेंगे चुनाव प्रचार
पंजाब में 4 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, इसमें से एक सीट बरनाला की भी है। जहां से मीत हेयर चुनाव जीते थे। मीत हेयर इस सीट से पार्टी के लिए जोर लगाएंगे ताकि बरनाला सीट से दोबारा आम आदमी पार्टी जीत सके। फिलहाल वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
पंजाब में 13 को होंगे चुनाव
पंजाब में 13 नवंबर को 4 सीटों पर उपचुनाव होंगे। वोटिंग होने के 10 दिन बाद 23 नवंबर को उपचुनाव के नतीजे सामने आएंगे। आप, कांग्रेस और भाजपा ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है और नेताओं ने नामांकन भी भर दिया है। वहीं शिरोमणि अकाली दल ने उपचुनाव न लड़ने का फैसला किया है।