लुधियाना में महिला को अपना शादी का लंहगा बेचना काफी भारी पड़ गया। महिला ने लंहगा बेचने के लिए OLX पर पोस्ट डाली थी। पोस्ट डालने के कुछ मिनट के अंदर ही उसे एक कॉल आई।
व्यक्ति ने कहा कि उसे लहंगा पसंद है और वह खरीदना चाहता है। इसके बाद व्यक्ति ने कहा कि वह इसकी ऑनलाइन पेमेंट करेगा। व्यक्ति ने QR कोड स्कैन करके महिला के अकाउंट से 48 हजार रुपए निकाल लिए।
5 हजार का लहंगा बेचने की डाली थी पोस्ट
पीड़ित महिला खुशविंदर ने बताया कि उसने अपनी शादी का लंहगा बेचने के लिए OLX पर पोस्ट डाली थी। पोस्ट डालने के 5 मिनट के बाद ही एक व्यक्ति का कॉल आया और लहंगा खरीदने की बात कही। वह अपने साथी को उसके घर भेज लहंगा रिसीव कर लेगा और पैमेंट आनलाइन कर रहा है।
फोन पर बातचीत के दौरान 2 बार कटे पैसे
पीड़िता ने आगे बताया कि ठग ने QR स्कैन कोड भेजने की बात कही। जब स्कैन कोड भेज दिया तो उस समय बैंक अकाउंट से 2 बार में 48 हजार रुपए निकाले गए। बातचीत के दौरान ठग ने कहा कि अगर वह फोन काट देती है तो उसके पैसे वापस नहीं आएंगे।
साइबर सेल में दर्ज करवाई शिकायत
पीड़ित महिला खुशविंदर कौर ने मामले की शिकायत ऑनलाइन साइबर क्राइम कर दी है। वहीं पुलिस कमिश्नर से अपील की है ठग को जल्दी जल्दी से पकड़े और उसके बैंक से रुपए निकाले गए हैं वो वापिस दिलाएं।