दुनिया के शक्तिशाली पास्टपोर्ट की लिस्ट सामने आ गई है। इस लिस्ट में फ्रांस ने पहला स्थान हासिल किया है। फ्रांस के नागरिक 195 देशों में बिना वीजा के जा सकते हैं। पर इस बार भारत को एक पायदान का नुकसान हुआ है और वह इस लिस्ट में 85वें नंबर पर आ गया है।
62 देशों की फ्रा यात्रा कर सकते हैं भारतीय
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक अब भारतीय 62 देशों में फ्री में यात्रा कर सकते हैं। पिछले साल भारतीय को सिर्फ 60 देशों में ही यात्रा कर सकते थे।
पाकिस्तान का पासपोर्ट 106वें नंबर पर
पाकिस्तान की रैंकिंग की बात करें तो यह पिछले साल की तरह ही इस बार भी 106वें स्थान पर है। भारत का पड़ोसी देश बांग्लादेश भी पिछले साल से एक स्थान नीचे गिरकर 101 से 102वें स्थान पर आ गया है। जबकि मालदीव का पासपोर्ट 58वें स्थान पर है और मालदीव के पासपोर्टधारी 96 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं।