देश में बारिश का दौर अभी भी जारी है, वही पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा और पूर्व बर्धमान ज़िलों में बिजली गिरने के कारण करीब 17 लोगों की मौत हो गई। यह घटना गुरूवार यानी 24 जुलाई को हुई। वही जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि गरज के साथ बारिश के दौरान जिलों के अलग अलग हिस्सों में बिजली गिरने से कुछ लोगों की मौत हो गई।
बिजली गिरने से कई लोगों की गई जान
जिसमे से ओंडा में चार लोगों की मौत हुई, जबकि कोटुलपुर, जॉयपुर, पत्रासेयर और इंदास थाना क्षेत्रों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। इसके साथ ही आपदा प्रबंधन के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्व बर्धमान जिले में बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि माधबडीही में दो लोगों की मौत हुई, जबकि ज़िले के औसग्राम, मंगलकोट और रैना थाना क्षेत्रों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। बांकुरा में 9, पूर्व बर्धमान में 4, पश्चिम मिदनापुर में 2, दक्षिण दिनाजपुर में 1 और पुरुलिया में 1 की मौत हुई है। इस घटना में घायलों का इलाज स्थानीय अस्पतालों में चल रहा है।