खबरिसतान नेटवर्क : जालंधर शहर के थाना 8 के अंतर्गत आने वाले संतोखपुरा में देर रात फायरिंग का मामला सामने आया है। इसके बाद पीड़ित परिवार ने जमकर हंगामा किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गोली के दो खोखे बरामद किये हैं। उन्होंने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। संतोखपुरा निवासी पीड़ित परिवार विशु साहनी और हर्ष साहनी ने आरोप लगाया कि उनके रिश्तेदार और बीएमएस फैशन के मालिक लक्ष्य वर्मा, रूबी और प्रथम के साथ 3 से 4 अज्ञात लोग रात करीब 1.30 बजे उनके घर आए और जैसे ही जब वे आये तो उन्होंने उनके दरवाज़े तोड़ना शुरू कर दिया।
जिसके बाद पीछे से आकर रूबी और लक्ष्य ने पिस्तौल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि वारदात के दौरान पहले रूबी पिस्टल निकालती है और फिर लक्ष्य अपनी पिस्टल लोड करता है।
इसी बीच सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि वह कैमरे के पीछे जाते हैं. पीड़ित परिवार ने लगाया आरोप. घटना कैमरे में कैद होने के डर से बीएमएस फैशन के मालिक लक्ष्य कैमरे के थोड़ा पीछे गए और करीब 5 राउंड फायरिंग की।
इस घटना के बाद बीएमएस फैशन का मालिक अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। पीड़ित परिवार ने बताया कि गोलीबारी के बाद उन्होंने इसकी सूचना संबंधित थाने को दी।इस मामले में मौके पर पहुंचे एएसआई निर्मल सिंह ने कहा कि उनकी टीम ने मौके से 2 खोल बरामद किए हैं और फिर उन्होंने इस घटना की सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी।
घटना की जानकारी जैसे ही मॉडल टाउन थाने के एसीपी को मिली तो वह मौके पर पहुंचे. इस संबंध में उन्होंने कहा कि गोलीबारी के संबंध में पीड़ित परिवार की ओर से उन्हें शिकायत मिली है। जिसके बाद उनकी टीम मामले की जांच में जुट गई है।
हर्ष सहानी ने लगाए ये आरोप
हर्ष सहानी का आरोप है कि 7 दिन पहले भी उन पर हमला हुआ थाष। उन्होंने आरोप लगाया कि बीएमएस फैशन के मालिक लक्ष्य अपने साथियों के साथ शराब पीकर आए थे और उनके घर पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया।
उन्होंने इसकी शिकायत थाना 8 पुलिस को दी थी। उन्होंने बताया कि उस समय पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया था। इस घटना के कुछ दिन बाद बीएमएस फैशन का मालिक लक्ष्य एक बार फिर अपने साथियों के साथ आया और फायरिंग कर दी।
उन्होंने आरोप लगाया कि इससे साफ पता चलता है कि बीएमएस फैशन के मालिक लक्ष्य को पुलिस का भी कोई डर नहीं है. पीड़ित परिवार का कहना है कि बीएमएस फैशन के मालिक लक्ष्य को राजनीतिक दलों का संरक्षण प्राप्त है. इसीलिए वह खुलेआम ऐसा कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि यही वजह है कि पुलिस भी उनके खिलाफ कार्रवाई करने से कतरा रही है।
इस संबंध में जब बीएमएस फैशन के मालिक लक्ष्य वर्मा से संपर्क किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका। उसका फोन बंद जा रहा था।