Krishna Janmashtami: पिछले कुछ सालों की तरह इस बार भी लोगों के बीच जन्माष्टमी की तारीख को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कुछ लोग 26 अगस्त 2024 को कृष्ण जन्माष्टमी मनाएंगे तो कुछ 27 अगस्त को मना रहे हैं।
बता दें कि श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में 26 अगस्त (सोमवार) को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा, जबकि वृन्दावन में 27 अगस्त (मंगलवार) को मनाया जाएगा।
इस बार बच्चों को दो दिन की छुट्टी मिली
उत्तर प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, बिहार, राजस्थान जैसे राज्यों में भी जन्म अष्टमी पर स्कूल बंद रहेंगे। इस साल सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी मनाए जाने के कारण बच्चों को दो दिन की छुट्टी मिली है। लेकिन कुछ राज्यों में कृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी रद्द कर दी गई है। जानिए सोमवार को जन्माष्टमी के मौके पर कहां स्कूल खुलेंगे और कहां बंद रहेंगे।
मध्य प्रदेश में स्कूल खोलने के निर्देश
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओ) को जन्माष्टमी के अवसर पर स्कूल खोलने का निर्देश दिया है। मध्य प्रदेश में जन्माष्टमी के मौके पर स्कूलों में छुट्टी नहीं रहेगी। यहां यह त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा।
सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को भगवान कृष्ण की शिक्षा, मित्रता और जीवन दर्शन पर आधारित अलग अलग विषयों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया है।
इन राज्यों में बंद रहेंगे स्कूल
जन्माष्टमी के खास मौके पर ज्यादातर राज्यों में स्कूल बंद रहेंगे. आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, गुजरात, मेघालय, ओडिशा, सिक्किम, असम, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, पंजाब, तमिलनाडु, उत्तराखंड, केरल, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, दिल्ली, चंडीगढ़ , लद्दाख, पुडुचेरी, दादरा और नगर हवेली, लक्षद्वीप में जन्माष्टमी के मौके पर स्कूलों में छुट्टी रहेगी।
बता दें कि श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में 26 अगस्त (सोमवार) को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा, जबकि वृन्दावन में 27 अगस्त (मंगलवार) को मनाया जाएगा। इस मौके पर अलग- अलग राज्यों में दफ्तर, कॉलेज, बैंक, स्कूल बंद रहने वाले है।