ख़बरिस्तान नेटवर्क : बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' को लेकर चर्चा में बने हुए है। इसी बीच अपने फिल्म की कामयाबी के लिए वे अमृतसर के गोल्डन टेंपल में आज दर्शन करने पहुंचे। उनके साथ फिल्म की कास्ट अनन्या पांडे और आर माधवन भी पहुंचे। जानकारी के मुताबिक दर्शन के बाद, टीम शाम को जालियांवाला बाग में भी शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे।
Traditional लुक में नजर आए कास्ट
इस दौरान वे ट्रडिशनल लुक में नजर आए। जहां एक तरफ अक्षय कुमार पठानी कुर्ता सलवार में थे, तो वही दूसरी और आर माधवन सफेद रंग के कुर्ता पजामा में नजर आए। अनन्या पांडे ने भी बेहद सुंदर सूट पहना हुआ है साथ ही सिर पर दुपट्टा लिया हुआ है। अनन्या पांडे ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की है। इस पोस्ट में फिल्म के तीनों मुख किरदार दिखाई दे रहे है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह 'केसरी चैप्टर 2''
1919 के कांड पर आधारित फिल्म
धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म "केसरी चैप्टर 2" इस महीने के 18 तारीख को सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है। ये फिल्म 1919 में हुए जालियांवाला बाग कांड पर आधारित है। इस हादसे के बाद हुए कानूनी कारवाई को दिखाया गया है। यह वकील सी. शंकरन नायर और न्याय के लिए उनकी लड़ाई पर केंद्रित है।
साल 2019 में फिल्म केसरी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया, ये उस साल की एक ब्लॉकबस्टर थी। इसने कुल ₹207 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। इस साल केसरी चैप्टर 2 से भी काफी उमीदें लगी जा रही है।