कपूरथला में गोइंदवाल रोड पर छोटा हाथी का टायर फटने के बाद वह पलट गया। जिसके बाद उसमें अचानक आग लग गई। ड्राइवर व उसके साथी ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक छोटा हाथी पूरी तरह से जलकर खाक हो गया था।
सब्जियां लोड कर जालंधर मंडी जा रहा था
बताया जा रहा है कि छोटे हाथी में गोइंदवाल साहिब से जालंधर सब्जी लेकर जा रहा था। इस संबंध में जानकारी देते हुए छोटे हाथी के ड्राइवर बलविंदर सिंह गोइंदवाल साहिब ने बताया कि वह अपने दो साथिओं के साथ सब्जियां लोड कर जालंधर मंडी में जा रहे थे। लेकिन जब वह गांव नवांपिंड भट्ठे के पास पहुंचे तो अचानक छोटे हाथी का टायर फट गया और गाड़ी पलट गई और पेट्रोल लीक होने की वजह से उसमे आग लग गई।
आग इतनी भीषण थी कि राहगीरों की मदद से भी काबू नहीं हो पाई तो तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। वहीं गाड़ी पलटने से उन्हें भी मामूली चोटें आईं है। फायरमैन गुरप्रीत सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया है।