KGM Season 2 ने तीज का त्योहार जालंधर में होटल रमाडा इनकोर में मनाया गया। जिसको कीर्ति , गीतू उप्पल , मोनिका उप्पल, अंकित , अंकिता ने आयोजित किया । जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती राजविंदर कौर थियारा, चेयरमैन इम्प्रूवमेंट फॉस्ट, जालंकर, श्रीमती शैली खन्ना, डॉ. जसप्रीत कौर, माणिक तालुकर, गौरवो उप्पल, गगन उप्पल और सीमा सोनी शामिल थे। इस कार्यक्रम में निर्णायक (Judges) श्रीमती मुस्कान, गुरजीत, सिमरन 32 अभिनेता R.K. सैंड्री थे।

इवेंट में तंबोला और रैंप वॉक किया गया
इस इवेंट में तंबोला और रैंप वॉक किया गया, जिसमे मिसेज तीज, मिस तीज, बेस्ट वॉक, बेस्ट आउटफिट, मिसेज एवरग्रीन पीसी टाइटल निकाले गए । इसमें लकी ड्रा, लकी डिप भी निकाले गए। जिसमें लोगों ने खूब मनोरंजन किया। केजीएम ने तीज का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया।
