Joe Root, This Englishman is scoring runs and centuries and great record of God of Cricket in danger : इंग्लैंड के स्टार टेस्ट बल्लेबाज जो रूट इन दिनों रनों और शतकों की आग उगल रहे हैं। जो रूट ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 262 रन की पारी खेलकर सनसनी मचा दी। जो रूट के टेस्ट करियर का यह सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा। जो रूट अभी तक 147 टेस्ट मैचों की 268 पारियों में 51.47 की बेहतरीन औसत से 12,664 रन बना चुके हैं। जो रूट अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 35 शतक और 64 अर्धशतक जड़ चुके हैं।
रनों और शतकों की झड़ी लगा रहा अंग्रेज
जो रूट ने साल 2020 से लेकर अभी तक कुल 58 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 56.43 की धमाकेदार औसत से 5305 रन बनाए हैं। जो रूट ने साल 2020 से लेकर अभी तक 18 शतक और 19 अर्धशतक जमाए हैं। जो रूट जिस रफ्तार के साथ टेस्ट क्रिकेट में तबाही मचा रहे हैं। उसे देखते हुए वह अगले 3 साल में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 15,921 टेस्ट रन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। जो रूट अभी 33 साल के ही हैं. रूट 38 साल की उम्र तक टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं।
साल 2020 से अभी तक रूट का सफर
साल 2020 - 464 टेस्ट रन, 0 शतक
साल 2021 - 1708 टेस्ट रन, 6 शतक
साल 2022 - 1098 टेस्ट रन, 5 शतक
साल 2023 - 787 टेस्ट रन, 2 शतक
साल 2024 - 1248 टेस्ट रन, 5 शतक
खतरे में क्रिकेट के भगवान का महारिकॉर्ड
जो रूट ने दिसंबर 2020 तक टेस्ट क्रिकेट में 7359 रन बना लिए थे और उनके नाम पर 17 शतक दर्ज थे। जनवरी 2021 से लेकर अभी तक जो रूट ने जिस रफ्तार के साथ 4,841 टेस्ट रन और 18 टेस्ट शतक जड़े हैं। उससे पता चलता हैं कि उनमें अगले 3 साल में सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने की काबिलियत है। जो रूट अभी सिर्फ 33 साल के ही हैं और वह सचिन तेंदुलकर के 15,921 टेस्ट रनों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने से केवल 3,257 रन ही दूर रह गए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) - 15,921 रन
2. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 13,378 रन
3. जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) - 13,289 रन
4. राहुल द्रविड़ (भारत) - 13,288 रन
5. जो रूट (इंग्लैंड) - 12,664 रन
सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड बेहद खास
भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर के दौरान वनडे में 18,426 और टेस्ट में 15,921 रन बनाए हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे में 49 शतक और टेस्ट में 51 शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है। क्रिकेट के सभी प्रारूपों को मिलाकर सचिन तेंदुलकर के नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) - 51 शतक
2. जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) - 45 शतक
3. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 41 शतक
4. कुमार संगाकारा (श्रीलंका) - 38 शतक
5. राहुल द्रविड़ (भारत) - 36 शतक
6. जो रूट (इंग्लैंड) - 35 शतक