जालंधर के किशनपुरा में पुरानी रंजिश के तहत हमलावरों ने घर के बाहर खड़ी कार के साथ तोड़-फोड़ की और उसमें आग लगा दी। जैसे घर के परिजनों का इसका पता चला तो उन्होंने तुरंत आग को बुझाया और इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
10 से ज्यादा लोग हथियार लेकर आए थे
पीड़ित परिवार के पंकज ने बताया कि 10 से ज्यादा लोग हथियारों के साथ लैस होकर हमला करने आए थे। उन्होंने पहले घर के बाहर खड़ी कार के साथ तोड़-फोड़ करने के बाद आग लगा दी। गाड़ी को आग लगाने के बाद उन्होंने हम पर भी हमला करने की कोशिश की। हमला करने वाले हमारे रिश्तेदार हैं और उन्होंने यह हमला पुरानी रंजिश के तहत किया है।
पारिवारिक विवाद के चलते किया हमला
वहीं पीड़ित महिला ने बताया कि हमलावरों ने देर रात करीब साढ़े 12 बजे खड़ी कार को आग लगाने की कोशिश की। क्योंकि हमारा पारिवारिक विवाद चल रहा है। इस विवाद को लेकर पंकज हमारे घर समर्थन करने आए थे। इससे गुस्सा रिश्तेदारों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया।